- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज बी खेला गया सीरीज का पहला मुकाबला भारने एक पारी और 141 रन से जीत लिया। इस मैच में विराट कोहली ने भी 76 रनों की पारी खेली और जीत में अपना योगदान दिया। इस सीरीज का दूसरा मैच अब 20 जुलाई से त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा।
इस मैच में विराट कोहली जैसे ही खेलने के उतरेंगे उनके नाम एक बड़ी उपलब्धि हो जाएगी। वैसे आपको बता दें की विराट पहले टेस्ट में 76 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। अब दूसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर वह एक और कारनामा करने वाले है।
कोहली 20 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उतरते ही 500वां इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। आपको बता दें की विराट भारत के लिए 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बनेंगे। इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर है।
सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर- 664 मैच
एमएस धोनी- 535 मैच
राहुल द्रविड़- 504 मैच
विराट कोहली- 499 मैच
रोहित शर्मा- 442 मैच
PC- espncricinfo.com