- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया पहला वनडे टीम इंडिया ने जीत लिया है। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम कुछ ज्यादा कर नहीं पाई और 114 रन के स्कोर पर ही आउट हो गई। जिसके बाद भारने इस मैच को आसानी से अपने नाम कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
वहीं इस मैच में विराट कोहली के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई। कोहली वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों के टॉप-5 क्लब में शामिल हो गए हैं। कोहली ने रवींद्र जडेजा की बॉल पर रोमारियो शेफर्ड का शानदार कैच पकड़ इस उपलब्धि को अपने नाम किया।
इस कैच के साथ ही कोहली के वनडे में 142 कैच हो गए है। कोहली ने वनडे करियर का 142वां कैच पकड़ रॉस टेलर की बराबरी कर ली है। इस सूची में पहला नाम श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने का है।
pc- espncricinfo.com