INDVSWI: बीच सीरीज में वेस्डइंडीज छोड़ फ्लोरिडा पहुंची टीम इंडिया, बाकी बचे दो मैच होंगे यहां

Shivkishore | Friday, 11 Aug 2023 11:53:33 AM
INDVSWI: Team India reached Florida leaving West Indies in beach series, remaining two matches will be held here

इंटरनेट डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीन मुकाबले हो चुके है और ये तीनों मुकाबले वेस्टइंडीज में ही खेले गए है। लेकिन अब चौथा और पांचवा मैच दोनों ही टीमों को यूएसए में में खेलने है। ऐसे में दोनों टीमें ही मियामी पहुंच गई। दोनों टीमों के बीच बाकी बचे दोनों मैच फ्लोरिडा खेले जाएंगे।
ऐसे में सीरीज के बाकी के मैच का शेड्यूल और टाइमिंग क्या रहेगा ये जानने की कोशिश करेंगेे। सीरीज चौथा मुकाबला शनिवार 12 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं, अंतिम मैच अगले दिन यानी रविवार 13 अगस्त को खेला जाएगा।

दोनों मैचों की टाइमिंग बात करें तो सुबह साढ़े 10 बजे मैच शुरू हो जाएंगे। लेकिन भारत में उस समय रात के 8 बजे होंगे। ऐसे में भारत में ये मैच आप रात 8 बजे से देख सकेंगे। आपको बता दें की इस सीरीज में भारत 1-2 से पिछड़ा हुआ है।

PC- espncricinfo.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.