- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमनिका में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शतक लगाकर दो उपलब्धिया हासिल की है। रोहित शर्मा ने इस मैच में 103 रन की पारी खेली है। इसके साथ ही टीम ने 312 रन बना लिए है और 162 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली है।
इस मैच में रोहित शर्मा ने शतक लगाकर दो उपलब्धि भी अपने नाम की है। रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में 10वां शतक है। इसी के साथ वह टेस्ट और वनडे में भारत के लिए 10 से ज्यादा शतक लगाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। आपको बता दें की रोहित के नाम वनडे में 30 और टेस्ट में 10 शतक दर्ज हैं। वैसे भारत के लिए अभी तक टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में 10 से ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा ही लगा पाए है।
इसके साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा ने शतक लगाते ही टेस्ट में अपने 3500 रन पूरे कर लिए। रोहित भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 3500 से ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने। उनके पहले विराट कोहली ऐसा कर चुके हैं। रोहित ने भारत के लिए टेस्ट में 3500 रन, वनडे में 9825 रन और टी20 में 3853 रन बनाए हैं।
PC- espncricinfo.com