- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया पहला वनडे मुकाबला भारत के नाम रहा। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में पांच विकेट से जीत दर्ज कर वनडे सीरीज की शुरूआत की। सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बनाली है। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 114 रनों पर ढेर हो गई। जिसे भारत ने आसानी से हासिल कर लिया।
वहीं इस मैच में रवींद्र जडेजा का भी कारनामा देखने को मिला। उन्होंने इस मैच में कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया। गुरूवार को खेले गए पहले वनडे में जडेजा ने 3 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही वे वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
आपको बता दें की जडेजा वेस्टइंडीज टीम के अब तक 44 बैटर्स को पैवेलियन पहुंचा चुके है। जबकि कपिल देव ने वेस्टइंडीज के 43 विकेट लिए है। इस सूची में तीसरा नाम अनिल कुंबले का है। शमी चौथे और हरभजन सिंह 5वें नंबर पर हैं। जडेजा वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
PC- espncricinfo.com