- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। पहले टेस्ट मैच में महान ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 12 विकेट हासिल किए थे। इसके साथ ही वो दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में इतिहास रच सकते है ।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में अगर 14 विकेट हासिल कर लेता है तो एक महारिकॉर्ड बना देंगे। यह रिकॉर्ड भारत के लिए केवल दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ही बना पाए हैं।
आपको बता दें की अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में 14 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे करने की उपलब्धि हासिल कर लेंगे। रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए अभी तक 93 टेस्ट मैचों में 486 विकेट हासिल किए हैं। भारत के लिए केवल दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 619 विकेट हासिल किए है।
PC- espncricinfo.com