- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने पहली पारी में वेस्टंइडीज को 150 रन पर आलआउट कर दिया और पहला दिन समाप्त होने तक भारत ने 80 रन बना लिए। इस मैच की खास बात यह रही की इस मैच में तीन नए खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू भी किया।
आपको बता दें की भारत की और से दो खिलाड़ियों ने तो वेस्टइंडीज की और से एक खिलाड़ी ने अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है। साथ ही आपको बता दें की ये तीनों ही बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन ने अपना पहला टेस्ट डेब्यू किया है।
वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से 24 साल के एलिक अथानाजे ने डेब्यू किया है। अथानाजे भी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। इस मैच के पहले अथानाजे ने ब्रायन लारा ने से बैटिंग टिप्स लिए है। आपको बता दें की एलिक अथानाजे ने पिछले महीने ही वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने यूएई के खिलाफ पहले मैच में महज 26 गेंद में अर्धशतक ठोका था।
PC- espncricinfo.com