INDVSWI: जायसवाल और किशन के नाम हुए इस लिस्ट में शामिल, बना ये नया रिकॉर्ड

Shivkishore | Thursday, 13 Jul 2023 10:20:43 AM
INDVSWI: Jaiswal and Kishan's names included in this list, this new record

इंटरनेट डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के दो ऐसे खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है जो आईपीएल में धमाका कर चुके है। इन दोनों खिलाड़ियों ने डेब्यू करते ही एक यूनिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। जी हां डॉमिनिका टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है और ये दोनों ही बाए हाथ के बल्लेबाज है।

इसी के साथ इन दोनों खिलाड़ियों का नाम एक यूनिक लिस्ट में भी जुड़ गया है। जायसवाल और किशन की जोड़ी भारत की ऐसी 5वीं बाएं हाथ की जोड़ी बनी है जिसने एक ही मैच में डेब्यू किया है। इन दोनोें से पहले चार जोड़िया जो भी बाए हाथ के बल्लेबाज थे ने डेब्यू किया था।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारत के लिए एक मैच में डेब्यू करने वाली दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों की पहली जोड़ी गुल मोहम्मद और अब्दुल हफ़ीज़ की थी। इस सूची में दूसर नंबर हीरालाल गायकवाड़ और न्यालचंद शाह का था। तीसरे नंबर पर अशोक गंडोत्रा और एकनाथ सोलकर का नाम दर्ज हुआ। चौथे नंबर पर टी नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर और अब पांचवे नंबर पर जायसवाल और किशन का नाम है। 

PC- espncricinfo.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.