INDVSWI: भारत ने वेस्टइंडीज से लगातार 9वीं सीरीज जीती, दूसरा टेस्ट हुआ ड्रॉ

Shivkishore | Tuesday, 25 Jul 2023 10:20:45 AM
INDVSWI: India won 9th consecutive series from West Indies, second test was drawn

इंटरनेट डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट का बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया। बारिश के कारण ही दोनों टीमों में बीच अंतिम मुकाबला ड्रॉ हो गया। हालांकि भारतीय टीम इस सीरीज को 1-0 से जीतने में कामयाब रही। लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैैपिंयनशिप की अंकतालिका में भारत दूसरे स्थान पर खिसक गया है। 

इस सीरीज जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार नौवीं टेस्ट सीरीज जीत ली है। आपको बता दें की वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को पिछली हार 2002 में मिली थी। तब अपने घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज ने भारत को 2-1 से हराया था।

आपको बता दें की दूसरे टेस्ट में बारिश के कारण टेस्ट मैच का पांचवा दिन बारिश की वजह से पूरी तरह से धुल गया। एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। ऐसे में भारत को लगभग जीते हुए टेस्ट को ड्रॉ पर समाप्त करना पड़ा। टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की। 

PC- espncricinfo.com,



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.