- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज बीच वनडे सीरीज का अंतिम मैच टीम इंडिया ने जीतकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराया। इसके साथ ही मैच में भारत के शुभमन गिल अपने छठे शतक से चूक गए। उन्होंनंे 92 गेंद में 85 रन बनाए।
अपने इस स्कोर के साथ ही शुभमन गिल ने इस दौरान ईशान किशन के साथ पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 143 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। ईशान किशन और शुभमन गिल ने पारी का आगाज किया। इस ओपनिंग जोड़ी ने मौके का फायदा उठाते हुए रिकॉर्डतोड़ पार्टनरशिप कर डाली। ईशान-शुभमन ने पहले विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी की।
आपको बता दें की कि वेस्टइंडीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में भारत की ओर से हाईएस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप है। इन दोनों ने शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड तोड़ दिया। शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे ने 2017 में 132 रन की साझेदारी की थी।
PC- espncricinfo.com