INDVSWI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच निर्णायक मुकाबला आज, इंडियन टीम पर रहेगा दबाव

Shivkishore | Tuesday, 01 Aug 2023 09:51:03 AM
INDVSWI: Decisive match between India and West Indies today, pressure will be on Indian team

इंटरेनट डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच के तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज त्रिनिदाद में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा। भारत ने इस सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त बनाली थी। 

लेकिन दूसरे ही मैच में भारत वेस्टइंडीज के हाथों हार गया। ऐसे में आज भारत के सामने यह मुकाबला कड़ा होने वाला है। इसका कारण यह भी है की जो टीम वर्ल्डकप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई वो टीम अगर आज भारत को हरा देती है और सीरीज जीत जाती है तो यह बड़ी ही शर्मनाक बात होगी। 

इस सीरीज से पहले भारत वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज जीत चुका है। ऐसे में भारत पर वनडे सीरीज जीतने का दबाव भी है। अगर भारतीय टीम यह सीरीज हार जाती है तो 17 साल बाद वेस्टइंडीज से सीरीज हारेगी और लगातार 13 सीरीज जीतने के बाद कोई सीरीज गंवाएगी।

pc-  espncricinfo.com


 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.