- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच डॉमिनिका में खेला गया पहला टेस्ट मैच तीसरे दिन ही समाप्त हो गया है। इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाली है। इसके साथ ही भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण का आगाज भी जीत के साथ किया।
इस मैच में कई सारे रिकॉर्ड भी बने, दूसरी पारी में अश्विन ने भी कमाल दिखाया। एक तरफ यशस्वी ने जहां अपने डेब्यू मैच में 171 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं अश्विन ने दोनों पारियों में मिलकर 12 विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने कई उपलब्ध्यिा भी हासिल की।
इस टेस्ट मैच में अश्विन ने 12 विकेट लिए, अश्विन के टेस्ट करियर में यह 8वां मौका रहा जब उन्होंने एक मैच में 10 या उससे अधिक विकेट चटकाई हो। इसी के साथ उन्होंने पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिकल कुंबले की भी बराबरी कर ली है। कुंबले ने अपने करियर में भी यह कारनामा 8 बार किया था।
pc- espncricinfo.com