- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कई रिकॉर्ड बने है। इस मैच में भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन तीन विकेट लेकर इतिहास रच दिया, साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। आपको बता दें की पहले दिन के खेल में तीन विकेट लेते ही अश्विन ने अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के खास क्लब में एंट्री कर ली है।
पिता-बेटे की जोड़ी को आउट करने वाले खिलाड़ी बने
इस मैच में अश्विन ने पहले तेगनारायण चंद्रपॉल को आउट किया। चंद्रपॉल 12 रन बनाकर ही आउट हो गए। चंद्रपॉल आउट कर अश्विन ने इतिहास रचा और वह पिता-बेटे की जोड़ी को टेस्ट में आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने। आपको बता दें की अन्य टेस्ट मैच में अश्विन ने तेगनारायण चंद्रपॉल के पिता शिवनारायण चंद्रपॉल को भी आउट किया है।
700 विकेट और 4000 रन
इस मैच में अश्विन ने 3 विकेट लिए और अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट पूरे किए। बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए अश्विन 4 हजार रन बना चुके हैं और ऐसा करने वाले वह भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
PC- espncricinfo.com,thebiharmail.com