IndvsSa: विराट कोहली ने टेस्ट में हासिल की ये बड़ी उपलब्धि, इन महान खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

Shivkishore | Thursday, 04 Jan 2024 12:05:57 PM
IndvsSa: Virat Kohli achieved this big achievement in Test, left behind these great players

इंटरनेट डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच केपटाउन में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन कई बड़ी चीजें देखने को मिली। इसके साथ ही इस मैच में भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सर्वकालिक टेस्ट रन बनाने वालों की सूची में पाकिस्तान के दो महान खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। 

बता देें की केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट में अपनी पारी के दौरान कोहली 19वें सर्वकालिक टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। सर्वकालिक टेस्ट रन बनाने वालों की सूची में कोहली पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक और जावेद मियांदाद से आगे निकल गए हैं।

बता दें की कोहली टेस्ट में भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में महान वीवीएस लक्ष्मण को पीछे छोड़ दिया था। विराट कोहली 113 टेस्ट मैच में 8,836 रन बना चुके हैं। इस दौरान 29 शतक और 30 अर्धशतक जड़े हैं।

pc- espncricinfo.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।

 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.