- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस समय टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और पहले टेस्ट के दूसरे दिन एक बड़ा शतक भी देखने को मिला जो साउथ अफ्रीकी टीम के बल्लेबाज डीन एल्गर ने लगाया। उन्होंने टीम इंडिया के सामने सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन खेल खत्म होने तक 140 रनों की नॉट आउट शानदार पारी खेली।
बता दें की एल्गर की भारत के खिलाफ यह फेयरवेल टेस्ट सीरीज है। एल्गर इस सीरीज के बाद टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। बता देें की एल्गर ने अपना टेस्ट डेब्यू 30 नवंबर से 3 दिसंबर 2012 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। इस टेस्ट मैच में उनकी शुरुआत बेहद खराब रही, वह अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों ही पारियों में 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हो गए थे।
बता दें की टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे पहले दोनों ही पारियों में जीरों पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज इंग्लैंड के जीएफ ग्रेस थे। उन्होंने सितंबर 1880 में यह शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया था। यह क्रिकेट इतहिास का चौथा टेस्ट मैच था।
PC- espncricinfo.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।