IndvsSa: भारत के खिलाफ टेस्ट और T-20 सीरीज में अलग अलग होंगे कप्तान, इनको मिली जिम्मेदारी

Shivkishore | Tuesday, 05 Dec 2023 11:57:53 AM
IndvsSa: There will be different captains in the Test and T20 series against India, they will get the responsibility

इंटरनेट डेस्क। दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीनों फार्मेट में सीरीज खेली जानी है, ऐसे में भारत के बाद दक्षिण अफ्रीका ने भी अपने सभी फार्मेट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है की इस फार्मेट के लिए कप्तान बदल दिए गए है। वनडे में बावुमा से कप्तानी ले ली गई है।

वहीं टी20 में भी उन्हें कप्तान नहीं बनाया गया है। लेकिन टेस्ट में बावुमा ही कप्तानी करते नजर आएंगे। जबकी वनडे में और टी20 में एडन मार्कराम को कप्तानी दी गई है। ऐसे में अब इस पूरे शेड्यूल में अलग अलग कप्तान होंगे।

टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम- टेंबा बावुमा (कप्तान), डीन एलगर, एडन मार्करम, डी ज़ोर्ज़ी, कीगन पीटरसन, काइल वैरेनी (विकेटकीपर),  ट्रस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, वियाम मुल्डर, मार्काे यानसेन, नन्ड्रे बर्जर, गेराल्ड कोएत्जी, कगीसो रबाडा, लुंगी नगिदी और केशव महाराज

टी20 सीरीज़ के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम- एडन मार्कराम (कप्तान), बार्टमैन, ब्रेट्जके, एन बर्गर, कोएट्जी, डोनोवन, हेंड्रिक्स, जानसेन, क्लासेन, महाराज, मिलर, एनगिडी, फेहलुकवायो, शम्सी, स्टब्स, लिजाद विलियम्स

pc-espncricinfo.com



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.