IndvsSa: टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर, जीत के लिए हेड कोच द्रविड़ ने खिलाड़ियों को दिया ये खास मंत्र

Shivkishore | Thursday, 07 Dec 2023 11:42:03 AM
IndvsSa: Team India on South Africa tour, head coach Dravid gave this special mantra to the players for victory

इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम अपने नए दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच गई है, जहां टीम को टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेेलनी है। बता दें की सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय टीम रविवार से तीन मैच की टी20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद वनडे सीरीज होगी जिसमें केएल राहुल कप्तान होंगे। वहीं रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम टेस्ट सीरीज खेलेगी।

इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि वह चाहते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक महीने के लंबे टूर के दौरान खिलाड़ी मैच जिताने में योगदान दें। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी ने राहुल द्रविड़ और टीम इंडिया के सहयोगी स्टाफ का कार्यकाल बढ़ाया है।

बता दें की वर्ल्ड कप 2023 के साथ ही राहुल द्रविड़ और उनके साथ बल्लेबाजी कोच, फील्डिंग कोच और गेंदबाजी कोच का कार्यकाल समाप्त हो गया था। लेकिन इस दौरे के पहले राहुल द्रवड़ि और अन्य स्टॉफ का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। 

pc- ndtv sports



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.