IndvsSa: सूर्याकुमार का T-20 में चौथा शतक, इस मामले में पहुंचे रोहित और मैक्सवेल के बराबर

Shivkishore | Friday, 15 Dec 2023 11:51:04 AM
IndvsSa: Suryakumar's fourth century in T-20, equal to Rohit and Maxwell in this matter

इंटरनेट डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही है तीन मैचोें की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही है। अंतिम मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 106 रन से हराकर इस सीरीज को बराबरी पर रोक दिया। मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 56 गेंदों में 110 रन की पारी खेली और कुलदीप यादव ने शानदार फिरकी की मदद से भारत को तीसरे मैच में जीत दिला दी। 

बता दें की सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था जबकि दूसरा टी-20 दक्षिण अफ्रीका ने जीता था। वहीं तीसरा मैच भारत ने अपने नाम कर लिया। बता दें की यह भारत का अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले विदेश में अंतिम टी-20 मैच था।

इस मैच में सूर्यकुमार ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल की बराबरी की है। तीनों ही बल्लेबाजों के चार-चार शतक हैं। सूर्यकुमार ने 56 गेंदों में 100 रन बनाए और सात चौके और आठ छक्के लगाए। 

PC- espncricinfo.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.