- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बारिश बाधित टी20 सीरीज का दूसरा मैच साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। ऐसे में भले ही भारतीय टीम यह मैच हार गई लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
अपनी पारी के दौरान सूर्या ने 36 गेंद पर 56 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाने में सफलता हासिल की है। बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में सूर्या का यह 17वां अर्धशतक है,. अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान सूर्या ने धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार साउथ अफ्रीका में टी-20 इंटरनेशनल में अर्धशतक जमाने वाले सूर्या भारत के इकलौते कप्तान बन गए हैं। बता दें कि धोनी ने साउथ अफ्रीका में टी-20 इंटरनेशनल खेलते हुए 2007 में 45 रन की पारी खेली थी। अब कप्तान के तौर पर सूर्या साउथ अफ्रीका में टी20 में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं।
PC- espncricinfo.com