IndvsSa: सूर्या कुमार ने तोड़ा केएल राहुल का रिकॉर्ड, विराट के इस रिकॉर्ड के बराबर पहुंचे

Shivkishore | Wednesday, 13 Dec 2023 11:54:20 AM
IndvsSa: Surya Kumar broke KL Rahul's record, reached equal to this record of Virat

इंटरनेट डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, इस सीरीज का दूसरा मैच भी बारिश से बाधित रहा, लेकिन बारिश रूकने बाद ये मैच खेला गया और इस मैच को साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट से अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही इस मैच में भारत की और से कप्तान सूर्या कुमार ने 56 रनों की पारी खेल विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी करली। 

सूर्या ने टी-20 इंटरनेशनल में एक खास रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 2000 रन भी पूरे कर लिए हैं। सूर्य कुमार यादव टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 रन पूरा करने में कोहली की बराबरी करने में सफल हो गए हैं।

बता दें की कोहली ने 56 पारियों में यह कमाल किया था। वहीं, सर्ू्या ने भी अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 2000 रन 56 पारियों में  ही पूरे किए है। इस मामले में सूर्या ने केएल राहुल को पछाड़ दिया है। राहुल ने 58 पारी में 2000 रन बना पाने में सफलता हासिल की थी।

pc- espncricinfo.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.