- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन में आज से खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की नजरें जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 से बराबर करने पर होगी। बता दें की टीम इंडिया को सेंचुरियन में पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं इस मैच में रोहित शर्मा के पास एक इतिहास रचने को मौका होगा, जो उनसे पहले सिर्फ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मिला था। बता दें की अगबर भारतीय टीम केपटाउन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को हराने में सफल हो जाती है तो रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे।
बता दें की भारतीय टीम अभी तक दक्षिण अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है और टीम इंडिया ने इस देश के आठ दौरे किए हैं और सिर्फ एक बार टीम अफ्रीकी देश में टेस्ट सीरीज ड्रा कराने में सफल हो पाई है।
pc- espncricinfo.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।