- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज दोनों टीमों में बराबरी के साथ समाप्त हो गई। इस सीरीज का पहला मैच जहां अफ्रीका ने अपने नाम किया तो दूसरा मैच भारत ने जीतकर इतिहास रच दिया। ऐसे में दोनों देशों बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही।
इस मैच को रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने सात विकेट से जीता। टीम इंडिया को ये मैच जीतने के लिए 79 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे भारतीय टीम ने तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया है। इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा के नामएक बड़ी उपलब्धि भी दर्ज हो गई।
जी हां रोहित शर्मा अब स्टार क्रिकेटर धोनी के बाद दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए। एमएस धोनी की कप्तानी में 2010-11 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 1-1 से ड्रॉ खेली थी।
pc- espncricinfo.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।