- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच खेला जा चुका है जिसमें साउथ अफ्रीका को जीत मिली है। वहीं दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाना है। बता देें की तीसरा मुकाबला दोनों टीमों के बीच में केपटाउन में खेला जाएगा।
दोनों टीमें केपटाउन के न्यूलैंड्स में आमने-सामने होंगी। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है की यहां फैंस की उम्मीदों को झटका लग सकता है और उसका कारण बारिश हो सकती है। वैसे भारत ने यहां आजतक एक भी मैच नहीं जीता है। उसे छह में से चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और दो मुकाबले ड्रॉ रहे है।
ऐसे में भारतीय टीम इस सीरीज को 1-1 की बराबरी पर समाप्त करना चाहेगी। लेकिन उसकी उम्मीदों पर पानी फिर सकता है। केपटाउन में मैच के दौरान दो दिन बारिश की संभावना है। सेंचुरियन में पहले टेस्ट के दौरान भी बारिश ने खलल डाला था। अब ऐसा लग रहा है कि दूसरे मैच में भी ऐसा होगा।
pc- espncricinfo.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।