- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट की शुरूआत मंगलवार यानी के कल से होने जा रही है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा था की कौन होगा जो टेस्ट में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेगा। ऐस में अब इस सवाल का जवाब भी मिल गया है। मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कन्फर्म किया है कि केएल राहुल ही टेस्ट सीरीज में विकेटकीपिंग करेंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो केएस भरत के अलावा ईशान किशन भारतीय स्क्वाड में थे, लेकिन वे मेंटल हेल्थ ब्रेक पर चले गए और सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। द्रविड ने कहा ईशान के उपलब्ध नहीं होने के कारण यह मौका आया है, हमारे पास चुनने के लिए कुछ कीपर थे और राहुल उनमें से एक है। हमने केएल राहुल से चर्चा की थी और वह बहुत आश्वस्त थे और इसे आगे बढ़ाने के इच्छुक थे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो द्रविड़ ने आगे कहा हम समझते है कि राहुल को टेस्ट में विकेटकीपिंग का अनुभव नहीं है, लेकिन वनडे क्रिकेट में राहुल नियमित रूप से विकेटकीपिंग कर रहे हैं। उन्होंने पिछले पांच से छह महीनों में अच्छी तैयारी की है, उन्होंने काफी कीपिंग की है।
pc- espncricinfo.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।