IndvsSa: दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम रवाना, रोहित और विराट बाद में जाएंगे टेस्ट सीरीज खेलने

Shivkishore | Wednesday, 06 Dec 2023 11:52:30 AM
IndvsSa: Indian team leaves for South Africa tour, Rohit and Virat will go later to play test series

इंटरनेट डेस्क। भारतीय टीम अपने अगले दौरे के लिए आज रवाना हो गई है। बता दें की टीम को अब दक्षिण अफ्रीका में तीनों फार्मेट में सीरीज खेलनी है और उसके लिए टीम की घोषणा पहले ही हो चुकी है। लेकिन इस दौरे पर भारतीय टीम के दो महान बल्लेबाज नहीं गए है और वो है रोहित शर्मा और विराट कोहली।

जी हां ये दोनों खिलाड़ी टेस्ट सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका बाद में जाएंगे। बता दें की भारत को यहां 10 दिसंबर से सीरीज खेलनी है। सबसे पहले टी20 सीरीज़ की शुरूआत होगी, इसके बाद वनडे और टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी। अभी टीम इंडिया का पहला बैच दक्षिण अफ्रीका के लिए निकला है, जिसमें अधिक्तर टी20 टीम के खिलाड़ी मौजूद हैं। इसके अलावा इस बैच में ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जो तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज़ में टीम इंडिया का हिस्सा हैं।

दौरे के लिए इंडिया की ए टीम को मिलाकर कुल 47 खिलाड़ी अफ्रीका जाएंगे, वहीं, टी20 सीरीज़ में भारत की कमान संभालने वाले सूर्यकुमार यादव फॉर्मेट की सीरीज़ के बाद ब्रेक के लिए घर लौट आएंगे। 

pc- espncricinfo.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.