IndvsSa: केपटाउन में टेस्ट जीत भारत ने रचा इतिहास, दो ही दिन में मैच खत्म किया भारतीय गेंदबाजो ने

Shivkishore | Friday, 05 Jan 2024 11:44:59 AM
IndvsSa: India created history by winning the test in Cape Town, Indian bowlers finished the match in two days

इंटरनेट डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही। जहां पहला टेस्ट अफ्रीका ने जीता था वहीं अब भारत ने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज को बाराबर कर दिया। इस टेस्ट में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच दो दिनों में ही जीत लिया है।

जानकारी के अनुसार टीम इंडिया को ये मैच जीतने के लिए 79 रन का लक्ष्य मिला, जिसे भारतीय टीम ने तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 की बराबरी पर समाप्त किया। 

इस मैच में भारतीय टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर इतिहास रचा। भारतीय टीम को इस प्रकार से केपटाउन में पहली बार टेस्ट मैच जीतने में सफलता मिली। भारत की ओर से दक्षिण अफ्रीका की दूसरी में पारी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट हासिल किए।

pc- espncricinfo.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.