INDVSSA: हार के बाद भी विराट ने रच दिया ये इतिहास, कुमार संगाकारा का तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड

Shivkishore | Friday, 29 Dec 2023 12:00:37 PM
INDVSSA: Even after the defeat, Virat created this history, broke this big record of Kumar Sangakkara

इंटरनेट डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला गया। इस मैच में भारत को साउथ अफ्रीका के हाथों पारी और 32 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बावजूद भी भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया।

बता दें की कोहली ने मेजबानों के खिलाफ दूसरी पारी में 76 रन बनाए, इस पारी के दम पर वह साल 2023 में एक बार फिर 2000 इंटरनेशनल रन बनाने में सफल रहे। विराट कोहली ने अब एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक 7 बार 2000 से अधिक इंटरनेशनल रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

इस मामले में विराट ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा को पछाड़ा है जिन्होंने अपने करियर में यह कारनामा 6 बार किया है। बता दें की कोहली ने पहली बार 2012 में एक कैलेंडर ईयर में 2000 इंटरनेशनल रन बनाने की उपलब्धि हासिल की थी, ऐसा करने वाले वह छठे भारतीय बल्लेबाज बने थे।

PC- espncricinfo.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.