- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से द्विपक्षीय सीरीज की खबरों को नया जन्म मिल गया है। हालांकि दोनों देशों की टीमों के बीच में पिछले 11 सालों से कोई भी द्वपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ जका अशरफ ने भारत-पाक द्विपक्षीय सीरीज को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा है कि दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि पीसीबी और बीसीसीआई को इस द्विपक्षीय सीरीज के लिए बस अपने-अपने देश की सरकारों से मंजूरी मिलने का इंतजार है।
बता दें की आखिरी बार जनवरी 2013 में पाकिस्तान ने टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था। इसके बाद से दोनों देशों की टीमों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है।
PC- wisden.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।