- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांगझोउ में होने जा रहा है और ऐसे मे भारत पाकिस्तान का मुकाबला ना हो ये हो नहीं सकता है। इसके लिए भारत की टीम रवाना हो चुकी है जहां भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 30 सितंबर को होगा। बता दें की दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चरम पर होगा और दर्शकों की भारी भीड़ होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसी महीने 30 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी का मुकाबला खेला जाना है। भारत की पुरुष हॉकी टीम 23 सितंबर से शुरू होने वाले एशियाई खेलों में अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखने के लक्ष्य के साथ हांगझोउ के लिए रवाना हुई है।
बता दें की भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 सितंबर को उज्बेकिस्तान के खिलाफ करेगा। भारत को पूल-ए में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, जापान, बांग्लादेश, सिंगापुर और उज्बेकिस्तान के साथ रखा गया है। पूल-बी में कोरिया, मलेशिया, चीन, ओमान, थाईलैंड और इंडोनेशिया शामिल हैं।
PC- jansatta