- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। लेकिन टीम इंडिया ने इस मैच को डीएलएस नियम से दो रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाली है। वहीं जसप्रीत बुमराह ने भी टी20 में बतौर कप्तान डेब्यू किया है।
बता दें की पहले टी20 मुकाबले में आयरलैंड ने भारत को जीत के लिए 140 रनों का टारगेट दिया था। जवाब में भारतीय टीम जब 6.5 ओवरों में दो विकेट पर 47 रन बना चुकी थी तभी बारिश आ गई। बारिश के कारण मैच आगे नहीं खेला जा सका और भारत को डकवर्थ एंड लुईस नियम के तहत दो रन से विजेता घोषित कर दिया गया।
वहीं दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 अगस्त रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा। आपको बता दें की इस पहले टी20 मुकाबले में सबकी निगाहें भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह पर थी, जो चोट से उबरने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे थे। बुमराह ने मैदान पर वापसी की और पहले ही ओवर में दो विकेट चटकाए।
pc- espncricinfo.com