- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज का दूसरा मैच अभी खेला जा रहा है। ऐसे में मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 290 गेंदों में 209 रन की पारी खेली।
बता दें की जायसवाल ने इस दौरान 19 चौके और 7 छक्के जमाए। बता दें की यशस्वी ने डबल सेंचुरी लगाकर क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। जी हां जायसवाल 22 साल की उम्र में भारत के लिए तीसरा सर्वाेच्च व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर करने वाले प्लेयर बन गए हैं।
बता दें की सचिन तेंदुलकर ने 22 वर्ष की उम्र में 179 रन की पारी खेली थी। इस लिस्ट में सबसे उपर विनोद कांबली है उन्होंने 22 वर्ष की उम्र में 227 रन की पारी खेली थी। उनके बाद सुनील गावस्कर ने 220 की और अब यशस्वी जायसवाल टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बन गए हैं।
PC- espncricinfo.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।