- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत3-1 से आगे हैं और सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है। लेकिन अब भी सीरीज का एक और मैच बाकी हैं जो धर्मशाला खेला जाना है। हालांकि इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने गजब की बल्लेबाजी दिखाई है और वो पांचवे टेस्ट में एक रिकॉर्ड भी तोड़ सकते है।
बता दें की यह ओपनर किसी एक द्विपक्षीय श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रचने की कगार पर खड़ा हैं। रांची में चौथे टेस्ट के दौरान, जायसवाल ने विराट कोहली के 655 रन के रिकॉर्ड की बराबरी करली है जो घरेलू टेस्ट में है।
हालांकि, पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर के नाम 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक विदेशी श्रृंखला में 774 रन और 1978/79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक घरेलू श्रृंखला में 732 रन का रिकॉर्ड है। ऐसे में जायसवाल अगर 120 रन और बना देते है तो पांचवे मैच में गावस्कर का रिकॉर्ड ब्रेक कर देंगे।
PC- espncricinfo.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।