- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें इस समय 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में बाकी बचे मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना है। लेकिन इस टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। हालांकि टीम का एलान होने से पहले सबसे ज्यादा निशाने पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत हैं।
बता दें की भरत पिछले दोनों टेस्ट मैचों में बल्ले से कोई बड़ा योगदान नहीं दे पाए हैं। ऐसे में आखिरी तीन टेस्ट मैच के लिए केएस भरत की टीम से छुट्टी हो सकती है और धु्रव जुरेल को डेब्यू का मौका मिल सकता है।
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद केएस भरत ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। हालांकि पिछले साल 5 टेस्ट खेलने के बाद भरत को टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। इसके बाद किशन को डेब्यू का मौका मिला और अब एक बार फिर से भरत को मौका मिला। लेकिन 7 टेस्ट खेलने के बावजूद भरत ने 221 रन ही बनाए हैं। भरत 12 पारी खेलने के बावजूद एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं।
PC- www.espncricinfo.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।