- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। सीरीज के पहले दो मुकाबले के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। इंग्लैंड की टीम ने इस सीरीज के लिए पहले ही अपने टीम का ऐलान कर दिया था। इस टीम में दो नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में होगा। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों में मोहम्मद शमी, ईशान किशन का नाम शामिल नहीं है। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में उनका नाम शामिल था। दो नए खिलाड़ियों में पहला नाम आवेश खान का है। वही दूसरा नाम ध्रुव जुरेल का है।
पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान
PC- indiatv.in
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।