- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। विशाखापत्तनम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच आज समाप्त हो सकता है। लेकिन मैच के तीसरे दिन भारत के दिग्गज बल्लेबाज शुभमन गिल के बल्ले से एक शानदार शतक निकला और उन्होंने सात साल का इंतजार समाप्त कर दिया। बता दें की खुद भी फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन उन्होंने एक ऐसे समय पर बड़ी पारी खेली है जब टीम को उसकी जरूरत थी।
वहीं खास बात ये है कि शुभमन गिल ने 11 महीनों के इंतजार के बाद टेस्ट फॉर्मेट में शतक जड़ा है। टेस्ट में शुभमन गिल का यह तीसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2023 में शतक लगाया था। वहीं, उनका पहला टेस्ट शतक बांग्लादेश के खिलाफ लगा था।
बता दें की शुभमन गिल पिछले कुछ समय से टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। ये तीसरे नंबर पर खेलते हुए शुभमन गिल का पहला टेस्ट शतक है। वहीं, ये 2017 के बाद पहला मौका है जब किसी भारतीय खिलाड़ी ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भारत में शतक जड़ा है। इससे पहले 2017 में चेतेश्वर पुजारा ने शतक जड़ा था।
PC- espncricinfo.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।