- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से शुरू होने जा रही है। यह सीरीज भारत में ही होगी। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका भी होगा। रोहित शर्मा इस सीरीज के दौरान अपने चार हजार टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अभी तक 54 टेस्ट मैचों की 92 पारियों में 3737 रन बना चुके हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 10 शतक और 16 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। अपने टेस्ट कॅरियर में उन्होंने 404 चौके और 77 छक्के लगाए हैं। उनका टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट प्रदर्शन 212 रन रहा है।
बता दें की रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में अब अपने चार हजार रन पूरे करने के लिए 263 रन बनाने होंगे। ऐसे में इन पाचं मैचों की सीरीज में वह टेस्ट क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते है।
PC-
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।