- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से शुरू हो गया है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे है। वहीं आज से शुरू हुए मैच में भारत के रविचंद्रन अश्विन के पास इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ऐतिहासिक मुकाम हासिल करने का मौका भी है।
जी हां रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए अभी तक 96 टेस्ट मैचों में 496 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे मे आज से शुरू हुए मैच में रविचंद्रन अश्विन 4 विकेट और लेते ही टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच देंगे। बता दें की 4 विकेट और लेते ही रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट का जादुई आंकड़ा छू लेंगे
ऐसा करते ही रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले भारत के केवल दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। भारत के लिए अभी तक यह काम सिर्फ लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने ही किया है। भारत के लिए अभी तक लेग स्पिनर अनिल कुंबले ही 500 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने में कामयाब हुए है।
PC- espncricinfo.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।