- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 7 मार्च से शुरू होगा। इस सीरीज में भारतीय टीम वैसे भी 3-1 से आगे चल रही है। ऐसे में इस सीरीज को पहले ही टीम इंडिया अपने नाम कर चुकी है। वहीं बाकी बचे एक मैच को भी भारत जीतना चाहेगा। इस मैच में स्टार स्पिन गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका भी है।
रविचन्द्रन अश्विन पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अन्तिम मुकाबले में पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले को पीछे छोड सकते है। बता दंे की स्टार स्पिन गेंदबाज रविचन्द्र अश्विन टीम इंडिया की ओर से एक पारी में सर्वाधिक बार पांच विकेट लेने के मामले में पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले के साथ संयुक्त रूप से नंबर एक पर है।
बता दें की भारत के ये दोनों ही क्रिकेटर टेस्ट क्रिकेट में 35 बार एक पारी में पांच विकेट झटकने की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। ऐसे में अश्विन अगर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के अन्तिम मैच की एक पारी में 5 विकेट लेने में सफल रहते हैं तो वह अनिल कुंबले को पीछे छोड़ देंगे।
PC- espncricinfo.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।