- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मैच के दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन ने अपने नाम एक ऐतिहासिक उपलब्धि कर ली। बता दें की उन्होंने टेस्ट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए है। इस विकेट के साथ ही वह दुनिया के 9वें ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट में 500 या इससे ज्यादा विकेट झटके हैं।
साथ ही ये करनामा करने वाले वो भारत के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने हैं। पूर्व दिग्गज भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले के नाम अभी भी भले ही सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हैं, लेकिन अश्विन ने 500वां विकेट लेकर उनका एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया और नंबर-1 बन गए है।
टेस्ट क्रिकेट में 500 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले अश्विन भारत के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने हैं। कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 619 विकेट झटके है। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज हैं। अश्विन ने अपने 98 टेस्ट मैच में 500 टेस्ट विकेट पूरे किए और इसके साथ ही वह भारत के सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने इस मामले में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 105वां मैच खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी।
PC- www.espncricinfo.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।