INDVSENG: चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ आर अश्विन ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

Shivkishore | Friday, 23 Feb 2024 12:49:15 PM
INDVSENG: R Ashwin created history against England in the fourth test, became the first Indian bowler to achieve this feat.

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही हैं पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ा कारनामा कर दिया। इस मैच में उन्होंने एक विकेट लेते ही ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बता दें की इस सीरीज में भारत पहले ही 2-1 से आगे हैं और आज खेले जा रहे मैच में भी इंग्लैंड की स्थिति ठिक नहीं है। 

बता दें की रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में आर अश्विन ने जैसे ही एक विकेट लिया, तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में 100 विकेट पूरे कर लिए। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में 100 विकेट लेने वाले आर अश्विन पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।  उनसे पहले आज तक कोई भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा कारनामा नहीं कर पाया है। 

भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. आर अश्विन- 23 मैचों में 100 विकेट 
2. भागवत चंद्रशेखर- 23 मैचों में 95 विकेट
3. अनिल कुंबले- 19 मैचों में 92 विकेट
4.बिशन सिंह बेदी- 22 मैचों में 85 विकेट
5. कपिल देव- 27 मैचों में 85 विकेट

PC- espncricinfo.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।   


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.