- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को गलत साबित कर दिया। भारत के स्टार चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने इस मैच में अहम भूमिका निभाई और इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को पैवेलियन लौटाने के साथ ही एक रिकॉर्ड भी बनाया।
बता दें की इंग्लैंड क्रिकेट टीम पहली पारी में सिर्फ 218 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। इस पारी में कुलदीप ने एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे 5 विकेट लिए। कुलदीप ने अपने 15 ओवर के स्पेल में 4.80 की इकॉनमी से 72 रन देकर 5 विकेट झटके है। इस धमाकेदार प्रदर्शन के चलते यादव ने खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
बता दें की कुलदीप यादव भारत की ओर से गेंदों के मामले में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस रिकॉर्ड में जसप्रीत बुमराह को भी पछाड़ दिया है। कुलदीप ने यह कारनामा 1871 गेंदों में किया है जबकि अक्षर पटेल ने 2205 तो जसप्रीत बुमराह ने 2465 गेंदों में किया है।
PC- ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें