- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज वैसे तो भारतीय टीम ने जीत ली है। लेकिन सीरीज का एक और मैच अभी बाकी है। ये मैच धर्मशाला में 7 मार्च से होना है। इससे पहले बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट कुछ अन्य खिलाड़ियों को वर्कलोड की वजह से आराम देने पर विचार कर रहे हैं। इसका कारण यह है की भारत सीरीज में 3-1 से आगे है। ऐसे में उन खिलाड़ियों की जगह कौन लेगा।
अभी केएल राहुल भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। वे ट्रीटमेंट के लिए लंदन गए हैं। ऐसे में उनका पांचवें टेस्ट मैच में खेलना अभी पूरी तरह से संदेह के घेरे में हैं। हालांकि, जसप्रीत बुमराह की पांचवें टेस्ट मैच के लिए वापसी हो सकती है।
वैसे केएल राहुल को फरवरी के मध्य में राजकोट में तीसरे टेस्ट के लिए 90 प्रतिशत फिट माना गया था, लेकिन वे चौथा टेस्ट मैच पूरा होने के बाद भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं। यही कारण है कि बीसीसीआई और नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रबंधकों को उनकी चोट का पुनर्मूल्यांकन करना पड़ा। अब उन्हें विशेषज्ञ की राय के लिए विदेश भेजा गया है और तब से करीब एक सप्ताह से उनका इलाज चल रहा है।
PC- espncricinfo.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।