- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर है। इसके साथ ही 15 फरवरी से तीसरे टेस्ट मैच की शुरूआर होगी। लेकिन उसके पहले तीनों मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा होगी। ऐसे में पहले दो टेस्ट से बाहर चल रहे विराट के तीसरे टेस्ट में खेलना भी मुश्किल ही लग रहा है।
अभी तक कही से भी ये खबर नहीं है की विराट बाकी बचे तीन टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा होंगे या नहीं। ऐसे में खबरे ये है की विराट कोहली चौथे और और पांचवें टी20 में अनुपलब्ध रह सकते हैं। वहीं इस खबर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि विराट कोहली का न होने भारत के लिए ही नहीं विश्व क्रिकेट को झटका है।
इससे पहले हुसैन ने कोहली को लेकर बयान दिया और कहा की फैमली को टाइम देना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि परिवार पहले आता है। नासिर हुसैन ने कहा विराट का नहीं खेलना भारत के लिए एक झटका होगा। यह सीरीज के लिए झटका होगा। यह विश्व क्रिकेट के लिए एक झटका होगा।
PC- gulfnews.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।