INDVSAUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज आज से, पुराना हिसाब चुकता करना चाहेगी टीम इंडिया

Shivkishore | Friday, 22 Sep 2023 10:22:45 AM
INDVSAUS:  Three match ODI series between India and Australia from today, Team India would like to settle the old score

इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज आज से शुरू होने जा रही है। सीरीज का पहला मैच आज मोहाली में खेला जाएगा। बता दें की मैच भारतीय समयनुसार दोपहर में 1.30 बजे शुरू होगा। इस सीरीज में टीम इंडिया के पास अपनी वर्ल्ड कप की तैयारियों को परखने का मौका होगा।

बता दें की इस सीरीज के बाद भारत वनडे वर्ल्ड कप खेलेगा जिसकी शुरूआत पांच अक्टूबर से होगी। हालांकि उसके पहले टीम प्रेक्टिस मैच भी खेलेगी। लेकिन वनडे प्रारूप के मैच अब भारत डायरेक्ट वर्ल्ड कप में खेलेगी और पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से ही होगा। वहीं इस मैदान पर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 4 साल बाद खेलेगी। इस मैच पर भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

इस सीरीज में भारतीय सिलेक्टर्स ने वर्ल्ड कप से पहले टीम के 5 सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया है। इन खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव शामिल है। ये सभी खिलाड़ी इस सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में  नहीं खेलेंगे उसके बाद अंतिम वनडे में ये खिलाड़ी खेलने उतरेंगे।

PC- espncricinfo.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.