- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैच खेले जाने हैं। जिसकी शुरूआत 22 सितंबर से होने जा रही है। इसके लिए टीमों का ऐलान भी हो चुका है। लेकिन एक स्टार खिलाड़ी चोट के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन सका है। खबरें तो यह भी है की ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 से भी बाहर हो सकता है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड चोट के चलते भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हो गए है। बताया जा रहा है की फ्रेक्चर के कारण ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड वर्ल्ड कप के पहले चरण में भी नहीं खेल सकेंगे। जबकि टूर्नामेंट के बाकी हिस्से में भी उनका खेलना तय नहीं है।
मीडिया रिपोटर्स के अनुसार हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बताया कि ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में नहीं खेल सकेंगे। उन्हें चोट लगी है, हालांकि ऑपरेशन की जरूरत नहीं है लेकिन वर्ल्ड कप टीम में उन्हें शामिल करने के जोखिम पर ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं को विचार करना होगा।
pc- espncricinfo.com