INDVSAUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में इन सीनियर प्लेयर्स को मिलेगा ब्रेक!

Shivkishore | Friday, 27 Oct 2023 11:22:22 AM
INDVSAUS: These senior players will get a break in the T20 series against Australia!

इंटरनेट डेस्क। इस समय टीम इंडिया वर्ल्ड कप खेल रही है और इस टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के समाप्त होने के तीन दिन बाद ही टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। बता दंे की यह सीरीज पांच मैचों की होगी और इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और भारत की टक्कर होगी।

बता दें की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दौरान टीम के कई सीनियर खिलाडियों को आराम दिया जाएगा। 5 मैचों की टी20 सीरीज विशाखापत्तनम में 23 नवंबर से शुरू होगी। मीडिया रिपोटर्स की माने तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 टीम में अधिकतर उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा जो वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के अलावा एशियन गेम्स की टीम का हिस्सा थे।

खबरों की माने तो रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक दिए जाने की पूरी संभावना है। जिससे कि वे साउथ अफ्रीका से सीरीज के लिए तैयार हो सके। भारत को साउथ अफ्रीका से 3 टी20 और 3 ही वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं।

PC- India today


 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.