INDVSAUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल बने कप्तान

Shivkishore | Tuesday, 19 Sep 2023 10:09:34 AM
INDVSAUS: Team India announced for ODI series against Australia, KL Rahul becomes captain

इंटरनेट डेस्क। एशिया कप विजेता बनते ही भारतीय क्रिकेट टीम का नया दौरा शुरू होने वाला है। विश्वकप के शुरू होने से पहले पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के बाद अपने ही घर में भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलना है।

बता दें की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, स्पिनर कुलदीप यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को आराम दिया है। रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे। जबकि जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं टीम में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई है।

सीरीज के पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा
वहीं बीसीसीआई ने आखिरी और तीसरे मुकाबले के लिए 17 सदस्यीय टीम घोषित की है। इसमें रोहित, कोहली, पंड्या और कुलदीप की वापसी हुई है। 

सीरीज के आखिरी मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज

PC- espncricinfo.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.