- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने दूसरा वनडे भी 99 रनों से जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाली है और सीरीज को अपने नाम कर लिया है। वही अब सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाना है। दूसरे मैच में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने बड़े रिकॉर्ड भी बनाएं।
इस मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 रनों की पारी खेली और शानदार शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर, हाशिम अमला, विराट कोहली और बाबर आजम जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। वनडे में गिल का यह छठा शतक है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने पहली बार शतक लगाया है।
बता दें की वनडे क्रिकेट के इतिहास में 35 पारियों में 1900 रन बनाने वाले शुभमन गिल विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस रिकॉर्ड लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला, पाकिस्तान के बाबर आजम, फखर जमान और विराट कोहली,सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है।
PC- espncricinfo.com