IndvsAus: ऑस्ट्रेलिया पर जीत के साथ ही भारतीय टीम ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, पाकिस्तान को छोड़ा पीछे

Shivkishore | Saturday, 02 Dec 2023 11:39:48 AM
IndvsAus: Indian team made world record with victory over Australia, left Pakistan behind

इंटरनेट डेस्क। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी20 में हराकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है। साथ ही भारत टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टीम भी बन गई है। बता दें की भारतीय क्रिकेट टीम ने रायपुर में ऑस्ट्रेलिया को हराकर यह उपलब्धि हासिल की है।

बता दें की इस मैच में भारत ने 20 रन से जीत दर्ज की है। 175 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत ने सात विकेट पर 154 रन पर  ही रोक दिया। भारत ने पांच मैचों की इस सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है और इस प्रारूप में अपनी 136वीं जीत भी दर्ज की है। 

बता दें की भारत ने 2006 में इस प्रारूप में डेब्यू किया था और अब तक 213 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। जिसमें से टीम ने 136 मैच जीते हैं, 67 हारे हैं और एक मैच टाई रहा है। तीन मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है। इस जीत के साथ ही भारत पाकिस्तान से आगे निकल गया है, जिसके नाम 226 मैचों में 135 जीत दर्ज हैं। 

pc- espncricinfo.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.