- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच भारत ने जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। वहीं अब सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ये मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।
वहीं सीरीज के दूसरे मैच में विराट कोहली के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका भी होगा। हालांकि विराट सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब दूसरे मैच में वो ये उपलब्धि हासिल कर सकते है।
अगर सीरीज के दूसरे मैच में विराट 35 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो उनके टी20 मैचों में 12 हजार रन पूरे हो जाएंगे। बता दें की पूर्व भारतीय कप्तान विराट अब तक टी20 फॉर्मेट में चार टीमों की ओर से खेल चुके हैं। वह अभी तक इस फॉर्मेट के 374 मैचों में 11965 रन बना चुके हैं।
PC- espncricinfo.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।